गिरिडीह : जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जो वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। शुक्रवार को बिरनी और बगोदर थाना क्षेत्रों में हुए दो भीषण सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सबसे दर्दनाक घटना बिरनी के भरकटृटा ओपी के सलेडीह गांव में हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे पलट गई।
इस हादसे में सलेडीह निवासी 19 वर्षीय आकाश राय और मधुबन थाना क्षेत्र के बिट्टू तुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विवेक कुमार, जतिन कुमार, डब्लू राय और संतोष राय शामिल हैं, जबकि एक युवक हादसे के बाद डर के मारे फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सभी युवक भरकठा से स्कार्पियो में लौट रहे थे, लेकिन तेज गति के कारण सलेडीह गांव के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से भरकटृटा ओपी पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरी घटना बगोदर के हेशला गांव में हुई, जहां सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने काजू सिंह के बेटे को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों घटनाओं ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।



