गिरिडीह के सिहोडीह निवासी राजेश पंडित के पुत्र हर्ष पंडित के 12 वे जन्मदिन पर शुक्रवार को स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में उनके द्वारा वृद्धो को भरपेट भोजन करवाया गया। इस मौके पर भेज ओर नानभेज दोनों प्रकार के खाना की व्यवस्था किया गया था।
इस दौरान भोजन खाकर बुजुर्गों ने राजेश पंडित व उनके पुत्र हर्ष पंडित के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया। इस बाबत राजेश पंडित ने बताया की मेरे पुत्र की 12 जन्मदिन के मौके पर वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों की सेवा करने का अवसर मिला। कहा कि मैं गिरिडीह वासियों से भी अपील करता हूं कि कभी भी किसी घर में कोई भी खुशी का मौका हो तो अपने परिवार के साथ वृद्धा आश्रम के परिवार के साथ भी खुशियां मनाएं ।
मौके पर दीपक हजाम, गोविंद तुरी, अशोक पंडित ,सावन स्वर्णकार, संदीप राम ,जमुना पंडित ,मदन पंडित एवं दादी का नाम अजोला देवी पंडित, परी कुमारी , सहित सभी परिवार उपस्थित थे।



