Aba News

मुखिया पति को धमकी देने वाले नक्सल आरोपियों की गिरफ्तारी, गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत में मुखिया पति सफदर अली अहमद को धमकी देने और नक्सली पर्चा छोड़ने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर दो नक्सलियों, अनवर अंसारी और बुद्धन मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों आरोपी बिहार के कुख्यात सिद्धू कोड़ा दस्ते से जुड़े थे।

 

 

डॉ. कुमार के अनुसार, 12 दिसंबर को मुखिया पति के घर पर नक्सली पर्चा छोड़ा गया था और अगले दिन फोन पर धमकी देकर लेवी की मांग की गई थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की। अभियान एएसपी, खोरीमहुआ एसडीपीओ, और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने बिहार के बुढ़ियालापर से आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से धमकी देने में उपयोग किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें विस्फोटक अधिनियम भी शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें