गिरिडीह : प्रथम अस्तित्व फाउंडेशन की और से रविवार को Step kid’s school BBC Road में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में हड्डी ओर नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश सिंहा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इन्हें भागवत गीता देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिवपूजन कुमार, गौतम गुप्ता , सावन कुमार, श्वेता कुमारी, दिनेश कुमार, दीपक कुमार बजाज, पप्पू यादव, अमिता कुमारी, गंगा सागर, मोहम्मद चांद, विक्की कुमार ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद सभी उत्साहित देख रहे थे। बताया गया किप्रथम अस्तित्व फाउंडेशन का रक्तदान का उद्देश्य रक्त रोग के मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो जाए और उनके परिजनों को कोई परेशानी भी ना हो। मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस पीताम्बर, झारखंड अध्यक्ष पं. सचिन सौरभ, राज्य समन्वयक राजेश मोदी, जिला प्रमुख नीतू कुमारी आदि लोग मौजूद थे।



