
बिरनी के स्कूलों में लापरवाही का बोलबाला, शिक्षक नदारद, बच्चे बेहाल
गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था का हाल बदहाल है। एक स्कूल की पड़ताल में चौकाने वाला नज़ारा सामने आया—ना शिक्षक, ना छात्र, और ना ही मिड-डे मील बनाने वाली रसोइया! हद तो तब हो गई जब देखा गया कि शिक्षकों की गैरमौजूदगी में निजी लोग स्कूल के कार्यालय में सीमेंट रख रहे