गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपराधोड़ा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो पक्षों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान एक तीसरे युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। 26 वर्षीय प्रिंस राज, जो महज मूक दर्शक बनकर झगड़ा देख रहा था, अचानक हमले का शिकार हो गया। युवक की गले की नस कटने के बाद उसे गंभीर हालत में पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।
घटना पर बोलते हुए घायल की मां ने बताया कि उनके बेटे का झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी पुरानी रंजिश में किसी ने उसे निशाना बना लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और थानाध्यक्ष श्याम किशोर महतो ने फोन पर बताया कि झगड़े के दौरान विवाद बढ़ने से हमला हुआ है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



