Aba News

कटरा के लोगों ने कहा, ‘पीएम मोदी के आने से लौटेगा टूरिज्म’

कटरा, 6 जून (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। ये ट्रेन निवासियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए एक तेज, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।

पीएम मोदी के आगमन और मिलने वाली सौगात को लेकर कटरा के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। यहां के लोगों का मानना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद यहां पर टूरिस्ट के आने का सिलसिला थम गया था। लेकिन, पीएम मोदी एक बार फिर यहां के टूरिज्म को संजीवनी देने के लिए आ रहे हैं। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां पर लोगों का विश्वास बढ़ जाता है। लोगों ने वंदे भारत ट्रेन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

यहां पर कुछ लोगों के साथ समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बातचीत की। स्थानीय निवासी गुरमीत शर्मा ने कहा वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा। टूरिज्म में काफी बढ़ोतरी होगी। हम सभी लोगों के लिए खुशी का पल है क्योंकि जिस तरह से पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो टूरिस्ट यहां आने से कतराने लगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी यहां आ रहे हैं और ‘वंदे भारत’ की सौगात देंगे। हम सभी लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन से हमारे टूरिज्म को काफी फायदा होगा। यहां आने वाले टूरिस्टों को काफी लाभ होगा।

रजिंद्र सिंह ने कहा कि हमें काफी खुशी है कि कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा। इस योजना पर काफी समय से काम चल रहा था। पीएम मोदी की सरकार में तेजी से इस योजना पर काम हुआ है।

अनिल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के आभारी हैं कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात हम लोगों को मिलने वाली है।

बता दें कि प्रधानमंत्री विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों के दूर-दराज इलाके तक कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग-701 पर राफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना और एनएच-444 पर शोपियां बाईपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 1,952 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

वह श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर संग्राम जंक्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेमिना जंक्शन पर दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से यातायात की भीड़ कम होगी और यात्रियों के लिए सुचारू यातायात में सुधार होगा। प्रधानमंत्री कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा जो इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें