गिरिडीह : विशनपुर के मिशन मैदान में न्यायधीश और अधिवक्ताओं के बीच रोमांचक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। अधिवक्ता एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए, जिसमें नितीश मिश्रा ने 72 रन की दमदार पारी खेली।
जवाब में न्यायधीश एकादश ने जोरदार मुकाबला किया, लेकिन 207 रन पर सिमट गई और मात्र 2 रनों से हार गई। सौरव गौतम ने 119 रनों की शानदार पारी खेली और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। मैच में लगे 13 छक्कों पर हर बार ₹1000 नेत्रहीन बच्चों के स्कूल में दान किए गए, जिससे खेल के साथ समाज सेवा का संदेश भी दिया गया!



