राजधनवार : नया किड्स स्कूल, बहादुर प्रसाद किड्स कैम्पस, का उद्घाटन हुआ। इस स्कूल का उद्देश्य बच्चों को एक खुशनुमा और प्रेरणादायक वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में गौरव नारायण देव मुखिया और मोहम्मद साबिर आलम ने फीता काटा और इसे एक सराहनीय प्रयास बताया।
प्रधानाचार्य ए.के. सिंह और निदेशक रानी सतवंत ने बताया कि यह स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देगा और उन्हें जीवन कौशल भी सिखाएगा। आधुनिक सुविधाओं और योग्य शिक्षकों के साथ, यह स्कूल राजधनवार में शिक्षा के स्तर में सुधार लायगा



