Aba News

गिरिडीह के नेता, उद्योगपति, आम और खास जनता ने केंद्रीय बजट की सराहना की

 

निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा सदन में पेश किए गए बजट को पक्ष के लोगों ने सराहनीय और दूरदर्शी सोच बताया है वहीं विपक्ष के नेताओं ने टिप्पणी करते हुए गरीबों के खिलाफ बजट को बताया। गिरिडीह के उद्योगपतियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए गए बजट का सराहना किया है। हमारे संवाददाताओं ने गिरिडीह के प्रमुख व्यक्तियों और उद्योगपतियों का राय बजट को लेकर जानने का प्रयास किया।

प्रकाश सेठ, पूर्व उपमेयर 

गिरिडीह के पूर्व उपमेयर प्रकाश सेठ ने इस बजट की काफी प्रशंसा की और कहा कि ऐतिहासिक बजट है ।

प्रकाश सहाय, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कैंसर के लिए 200 डे केयर सेंटर बनाने का जो फैसला लिया है वह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है इसके इलाज अब सस्ते में होंगे और दवाई भी सस्ती की गई है। कई एलसीडी और फोन के दाम सस्ते होंगे जिससे मिडिल क्लास के लोगों को फायदा मिलेगा।

इंद्रजीत लाल, बाबा टीएमटी मार्केटिंग ऑफिसर 

बाबा टीएमटी के मार्केटिंग ऑफिसर इंद्रजीत लाल ने बताया कि छोटे शहरों का विकास इस बार की बजट में लेकर आया गया है वहीं छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी इन्होंने भी बजट की सराहना की।

बलविंदर सिंह मोंगिया, मोंगिया स्टील डायरेक्टर 

मोंगिया स्टील के डायरेक्टर बलविंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह बहुत अच्छा है सभी को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और मिडिल फैमिली के लोगों को राहत मिलेगी कहा कि सर्विस सेक्टर को ध्यान में रखा गया है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बात बजट में की गई।

जयप्रकाश लाल, लाल स्टील चेयरमैन 

लाल स्टील के चेयरमैन जयप्रकाश लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है और केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह बहुत ही प्रशंसा के योग्य है कहा कि गांव का विकास होगा तभी शहर का विकास होगा इस बात को इस बार की बजट में रखा गया है। कहा कि इनकम टैक्स का जो दायरा बढ़ाया गया है वह सराहनीय योग्य है।

सुबोध प्रकाश, पूर्व सचिन, रेड क्रॉस  

रेड क्रॉस के पूर्व सचिन सुबोध प्रकाश ने बजट की बहुत सराहना की कहा कि देश को उन्नति की शिखर पर ले जाने वाला बजट है।

ब्रजेश सिन्हा, अग्रणी भारत अभियान चेयरमैन 

वहीं अग्रणी भारत अभियान के चेयरमैन  ब्रजेश सिन्हा ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह 11वां पूर्ण बजट है और सनातनी परंपरा के अनुसार 11 अंक को शुभ माना जाता है इसलिए यह बजट मिडिल क्लास के लिए अतिशुभ बना है। इंकमटैक्स में इतना बड़ा रियायत का सपना भी कोई नहीं देखा होगा मगर आजका यह सच है।इस रियायत से 1 लाख करोड़ आम जनमानस को मिलेगा जिसका सीधा फायदा एम एस एम ई सेक्टर,शेयर बाजार और टूरिज्म सेक्टर को होगा।यह बोला जा सकता है कि विकसित भारत का आज निंव पड़ गया है।

सुनील पासवान, पूर्व मेयर गिरिडीह

गिरिडीह के पूर्व मेयर सुनील पासवान ने बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि किशनो युवकों महिलाओं उद्योगपतियों और मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही शानदार बजट है

कृष्ण मुरारी शर्मा ,नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा

कृष्ण मुरारी शर्मा नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि अधिकांश बडे किसान तो खेती करने छोड दिये, बडे किसान अपनी खेती बटाईदारों को दे रखा है। लघु और सीमांत किसानों को पूंजी ( KCC ) मिलता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने किसानों का केसीसी माफ करने का भी काम किया है। कहा कि सरकार योजना बनाती है तो उसकी समीक्षा हो और उच्च स्तरीय मोनिटरिंग सिस्टम बने ताकि किसानों को योजना का लाभ मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें