झारखंड प्रजापति महासंघ गिरिडीह द्वारा नववर्ष मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन दुखहरण नाथ मंदिर के पास किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि देव नारायण प्रजापति, दीपक पंडित, ईश्वर चंद प्रजापति, विक्रम महतो, और पप्पू पंडित ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। भजन गायक युगल किशोर पंडित ने भजन प्रस्तुत किए, जबकि बच्चों ने स्वागत नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह में जिला अध्यक्ष दीपक पंडित ने समाज में एकजुटता की बात की और कहा कि आने वाले समय में हमारा समाज झारखंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण प्रजापति ने एकजुट होकर राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भूमिका तय करने की आवश्यकता को बताया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मिलन समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया।



