रिश्ता जोड़ने के लिए लड़की देख कर लौट रहे साले और बहनोई सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. ट्रक की टक्कर से बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साला गंभीर रूप से घायल है. घटना गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसरी – गांवा मुख्य मार्ग स्थित नारायणा पुल की है.
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा के जयनगर – परसाबाद के रहने वाली यशोदा देवी अपने पुत्र मुकुंद डोम, दामाद कृष्णा डोम आदि अपने बेटे की शादी के लिए लड़की देखने बाईक से गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो गए थे. जिसमें दो बाईक पर चार लोग सवार थे. वापसी के दौरान नारायणा पुल पर उसी दिशा से जा रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक बाईक पर देवघर के रहने वाले कृष्णा डोम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साला परसाबाद निवासी मुकुंद डोम गंभीर रूप से घायल हो गया.
जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
घटना के बाद तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, एसआई नंदजी राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को पुलिस जीप में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. वहीं शव और दोनों वाहनों को कब्जे में लें लिया. इधर घायल मुकुंद डोम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.



