गिरिडीह : जिला क्षत्रीय कल्याण समाज की बैठक रविवार को अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह के आवास पर आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 31 दिसंबर को सोनबाद स्थित सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भव्य क्षत्रीय मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में गांव-गांव से अधिकाधिक लोगों को शामिल करने और समाज के सभी सदस्यों को आमंत्रित करने की योजना बनाई गई। भुनेश्वर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को मजबूती और नई ऊर्जा मिलती है, साथ ही समाज की बुराइयों को खत्म करने और विकास की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव विनोद सिंह और कोषाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह को शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान और समाज की एकजुटता को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। मौके पर कमलेश्वर सिंह, रविंद्रनाथ सिंह, प्रोफेसर आदित्य सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



