गिरिडीह : गिरिडीह कोर्ट परिसर में लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 91 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं राजस्व के तौर पर 134000 रुपए की प्राप्ति हुई है। इसमें बिजली विभाग से संबंधित मामले के साथ-साथ कई छोटी-मोटी घटनाओं के मामले को खत्म किया गया। लोक अदालत का जिला जज अरविंद कुमार पांडेय, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय समेत अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों द्वारा उद्घाटन किया गया था। मामलों के निष्पादन को लेकर कई टेबल लगाए गए थे। वहीं कई न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ कोर्ट के कर्मचारी राष्ट्रीय लोक अदालत को बेहतर ढंग से संपन्न कराने का काम किया।



