मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी गांव में रुखसाना परवीन नामक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। मृतका के मायके वालों ने पति मोहम्मद अफजाल अंसारी, उसकी बहन रुबीना खातून और बहनोई पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, रुखसाना की शादी करीब दो वर्ष पहले मोहम्मद अफजाल अंसारी से हुई थी।
शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का कहना है कि जब वे दहेज देने में असमर्थ हुए, तो ससुराल वालों ने रुखसाना के साथ मारपीट शुरू कर दी। मंगलवार को रुखसाना के पति ने फोन कर बताया कि उसने फांसी लगा ली है, लेकिन जब परिजन पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला और रुखसाना फर्श पर मृत पड़ी थी। उसकी मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।



