रविवार, 1 जून 2025 को गिरिडीह के मोंगिया स्कूल में योग यज्ञ, पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ, जो 6 जून तक चलेगा। इस आवासीय शिविर का उद्घाटन सुबह 5:30 बजे पतंजलि गिरिडीह के मुख्य संरक्षक डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, त्रिलोचन कौर और प्रेमा केडिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
पहले दिन योग सत्र के बाद पंचकर्म, षट्कर्म, जलनेति व सूत्रनेति द्वारा रोग उपचार किया गया। हरिद्वार से आए वैद्य डॉ. सूर्य प्रकाश वैष्णव और उनकी टीम द्वारा प्रतिभागियों को प्राकृतिक चिकित्सा दी जा रही है। यह शिविर गिरिडीह में पतंजलि वैलनेस के तहत पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें 50 लोगों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोगों का योगदान रहा, जिनमें सरदार देवेंद्र सिंह, सूरज कांत मंडल, प्रभात खेतान और पिंकी खेतान प्रमुख हैं।



