गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर कुलियों की कमी की शिकायत पर पूर्वी रेलवे प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी है। वार्ड नंबर 29, कुटिया रोड, गिरिडीह के निवासी सुनील कुमार खंडेलवाल द्वारा सीपीजीआरएएमएस के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए रेलवे ने बताया कि वर्तमान में स्टेशन पर पांच लाइसेंसधारी कुली यात्रियों की सेवा में तैनात हैं। हालांकि, उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्य पर्यवेक्षक को विशेष निर्देश दिए गए हैं, खासकर सुबह के समय, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
रेलवे प्रशासन ने शिकायतकर्ता का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि भविष्य में सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा। इस निर्णय को आसनसोल रेलवे मंडल के एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर (ADRM) की मंजूरी भी मिल चुकी है।



