गिरिडीह : शहर के बरसमिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया। परिजनों के आक्रोश को देखकर चिकित्सक फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित मृतक के परिजनों को शांत कराया।
परिजनों ने इसे चिकत्सक की लापरवाही बताते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताते है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह निवासी झामुमो नेता प्रदोष शर्मा ने कहा कि उसके बड़े भाई संतोष शर्मा की तबीयत दो दिनों से खराब थी। उन्हें इलाज के लिए बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात उनका पथरी का ऑपरेशन होना था। रात करीब दो बजे अचानक अस्पताल से फोन आया और बोला गया की ब्लड की जरूरत है। रात में ही ब्लड उपलब्ध कराया गया।
लेकिन पता चला की उसके भाई को आईसीयू में रख दिया गया है। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके भाई की मौत हो गयी है। चिकित्सक से पूछने का प्रयास किया गया। लेकिन वे फरार मिले। सूचना मिलते ही नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौक़े पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोषा दिया। आश्वासन के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। इधर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अस्पताल के डॉक्टर से बातचीत की. कहा की राज्य के किसी भी अस्पताल को यह इजाजत नहीं दी जाएगी की वे मरीजों के साथ व्यापार करें। विश्वनाथ नर्सिंग होम में जो घटना हुई है उसकी जांच होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



