गिरिडीह : जिले के ग्राम घघरा (पिहरा) में 4 साल की बच्ची सायरा प्रवीण उर्फ खुशी का शव खेत से बरामद होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो० रिजवान उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद हत्या की बात कबूल कर ली, जिसमें उसने स्वेटर से गला दबाकर बच्ची की हत्या की जानकारी दी।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी और महज 24 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस अब आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में है।



