Aba News

साइबर क्राइम को लेकर ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जागरूकता से ही खत्म सकती है साइबर अपराध: आबिद खान।

गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर साइबर अपराध को लेकर शहर के ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर डीएसपी आबिद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित है। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर इंस्पेक्टर पुनीत कुमार गौतम व नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ऐनुल हक खान मौजूद है। इस दौरान उपस्थित अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध से बचने को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों ने साइबर ठगी से बचने के लिए कई जानकारियां दी। घंटों चले इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों ने साइबर अपराध से बचाव को लेकर कई अहम जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि साइबर डीएसपी आबिद खान ने कहा कि ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने साइबर अपराध को लेकर बेहतर तरीके से लोगों को जागरूक करने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम शहर के अन्य स्कूलों में भी किया जाना चाहिए ताकि साइबर को लेकर लोग पूरी तरह से जागरूक हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें