Aba News

एसडीपीओ कार्यालय परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया

गिरिडीह (डुमरी) : आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से एसडीपीओ कार्यालय परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया।बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये मामलों में अधिकांश मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया जबकि जमीन संबंधी आये मामले को सीओ कार्यालय को अग्रसारित कर दिया गया।कार्यक्रम में अधिकांश मामले भूमि विवाद,आपसी झगड़े,घरेलू हिंसा आदि के थे।वहीं कार्यक्रम में महिला हिंसा,बाल मजदूरी व हिंसा,साइबर सुरक्षा,महिला सुरक्षा आदि से संबंधित जागरुकता बैनर लगाए गए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी थाना क्षेत्र से आये 14 मामलों में 13 का निपटारा कर दिया गया जबकि निमियांघाट थाना क्षेत्र से आये 19 मामलों में 15 मामलों का निष्पादन कर दिया गया।इसी तरह पीरटांड़ थाना क्षेत्र से आये 3 में 2 मामले का,खुखरा थाना क्षेत्र से आये 4 मामले में 02 मामले का तथा मधुबन थाना क्षेत्र से आये 02 मामले में 01 मामले का निष्पादन कर दिया गया।इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद स्वयं उपस्थित रहकर सभी मामलों का मॉनिटरिंग करते रहे।

कार्यक्रम में डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल निमियांघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार पीरटांड़ थाना प्रभारी दिपेश शर्मा मधुबन थाना के जेएसआई संजय यादव खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार सीआई डुमरी एवं पीरटांड़ निमियांघाट थाना के जेएसआई मोनिका देवी गहलोत एसडीपीओ कार्यालय कर्मी धर्मेन्द्र शुक्ला,बिजय कृष्ण गौतम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें