जमुआ (गिरिडीह ) : जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के तहत रविवार को प्ररतापपुर पंचायत के मुखीया नेमिया देवी एंव प्रखड़ सहकारिता पदाधीकारी मदन महोन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर पैक्स प्रबंधक रमेश कुमार ,पैक्स अध्यक्ष देवकी यादव , पंसस अब्दुल गफुर अंसारी ,पुर्व मुखीया सुखदेव प्रसाद यादव ,कार्यकारिणी सदस्य मो० ताहीर हुसैन, राजकुमार यादव , समेत दर्जनों लोग मौजूद थे मुखीया नेमिया देवी ने किसानों को धान को अच्छी तरह से सुखा कर व साफ सुथरा धान को लाने को कही उन्होंने बताया कि किसानों की सूची तैयार कर आनलाइन पंजीकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है. 15 फरवरी तक साधारण धान 2300 तथा ए ग्रेड धान 2320 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की जाएगी. कहा कि बटाईदार एवं किसान अब अपने धान की बिक्री अपने प्रतापपुर पैक्स में कर सकते हैं



