गिरिडीह : गिरिडीह बस स्टैंड रोड स्थित इंदौर स्टेडियम में चल रहे फ्रेंडली बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा पहुंचे और बैडमिंटन मैच का आनंद उठाया। बताया गया की तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। कल सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उपायुक्त ने बेहतर बैडमिंटन खेल का प्रदर्शन किए। इस बाबत बताया गया कि 35 प्लस उम्र के लोगों के लिए यह टूर्नामेंट आयोजित था। बताया गया कि इसमें 8 टीमों ने भाग लियाहै। सभी टीम इनडोर स्टेडियम और विजय इंस्टिट्यूट के हैं। मौके पर नागेंद्र कुमार मुकेश कुमार संतोष शर्मा बच्चन खान शम्मी सलूजा सोनू सलूजा दिवाकर दीपक रोहित विनय रोशन आदि मौजूद थे।



