गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा की ओर से रविवार को डायबिटिक क्लब के अंतर्गत बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए कालीबाड़ी के समय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लगभग 115 लोगों के डायबिटीज ब्लड प्रेशर और वजन की जांच की गई। बताया गया कि लोगों लोगों की सेवा को लेकर शाखा की ओर से लगातार प्रयास किया जाता रहा है। इस जांच शिविर को संयोजक निखिल झुनझुनवाला युवा अंकुश बसाईवाला युवा सारंग केडिया युवा अमित अग्रवाल युवा शुभम सतीश युवा आशीष जालान आदि ने शामिल होकर सफल बनाया।



