Aba News

गिरिडीह विधानसभा सीट से जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के दो कार्यकर्त्ताओं के ऊपर कुछ लोगों ने चाकू से किया वार

गिरिडीह में चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. जिले में दूसरे चरण यानि 20 नवम्बर को चुनाव होना है. इसे लेकर  अलग – अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच जंहा जुबानी जंग छीड़ी हुई है तो अब कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला भी होने लगा है. बीते देर रात गिरिडीह विधानसभा सीट से जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के दो कार्यकर्त्ताओं सुधीर यादव और महेश यादव के ऊपर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन – फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,

जंहा नवीन आनंद चौरसिया भी अपने कई कार्यकर्त्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे और राजनीतिक साजिश के तहत कार्यकर्त्ताओं के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया और कहा की उनके कार्यकर्त्ताओं के ऊपर हमला हो रहे है, उनके झंडे को उखाड़े जा रहे है इतना ही नही कुछ कार्यकर्त्ताओं को धमकी तक दी जा रही है जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. उन्होंने इस पुरे मामले पर एसपी डॉ.विमल कुमार से बातचीत की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें