हरे पेड़ को काटकर साइज बनाकर लकडियो को बाहर सप्लाय किया जाता है
बिरनी/गिरीडीह :- बिरनी प्रखण्ड में इन दिनों अवैध आरामिल का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन इस गोरख धंधे पर अंकुश लगाने में वन विभाग के अधिकारी फ्लॉप साबित हो रहे हैं।बतादे की इस गोरख धंधे पर अंकुश नही लगाया गया तो बिरनी के आसपास इलाके के सभी जंगल के हरे पेड़ बहुत जल्द समाप्त हो जायेगा ऐसे ही कई वन क्षेत्र के नजदीकी पंचायत में जहां हरे पेड़ तो विभाग द्वारा लगाए जा रहे है और दूसरे तरफ माफिया पैड का कटाई कर रहे हैं और इसका खामियाजा भी लोगो को भुगतना पड़ेगा।प्रतिदिन इन आरा मिलो में सेकड़ो हरे पेड़ का चिराई कर साइज के लकडियो को बाहर के इलाके में भेजा जा रहा हैं।जिससे सरकार को राजश्व का भारी नुकसान हो रहा हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र के गुड़ीटांड गांव में एक बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी आरा मिल का संचालन किया जा रहा हैं। जिसमे सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त आरा मिल का संचालक इम्तियाज अंसारी बताया गया हैं।वहीं पूछे जाने पर इस क्षेत्र के फारेस्ट गार्ड अबोध महथा ने बताया कि इसकी जानकारी नही मिली है अगर गुड़ीटांड गांव में बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी मिल का संचालन हो रहा हैं तो अविलम्ब जांच कर आरा मिल के संचालन के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी और मशीन के द्वारा आरा मिल को उखाड़कर सीज कर लिया जायेगा।



