
मकतपुर से सुल्तानगंज के लिए कांवरियों का जत्था रवाना, जयकारों से गूंजा इलाका
गिरिडीह: सावन माह की धार्मिक आस्था के बीच रविवार शाम मकतपुर कांवरिया संघ के बैनर तले कांवरियों का एक उत्साही जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। बस से निकले इस जत्थे को विदा करने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बोल बम के जयकारों से इलाका शिवमय हो उठा और माहौल भक्तिमय बन गया।