
गिरिडीह की जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह, केंद्रीय मंत्री से गुहार, अब क्या मिलेगी राहत? | TKN
गिरिडीह नगर निगम के वार्ड 6 और 20 में बोडो चौक से नया कार्मेल स्कूल होते हुए माथाडीह रोड तक सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा है, जिससे स्कूली बच्चों, आम जनता और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। कई हादसे पहले ही हो चुके