
वट सावित्री व्रत पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया
बिरनी प्रखण्ड के तेतरिया सयलैयडी पंचायत सहित बरोटोला, टाटो, खरटी डबरी, पलोंजीया और बरहमसिया पथलड़िहा जैसे कई पंचायतों में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत पूजा-अर्चना और श्रृंगार के साथ मनाया। महिलाएं पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती रहीं।