
बगोदर में अवैध शराब बरामद, ट्रक जब्त
बगोदर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक (BR05GD-1202) जब्त किया। ट्रक के केबिन में बने गुप्त चैंबर से 55 पेटी (2640 बोतल) JV’s Choice Malt Whisky बरामद हुई। पुलिस को देखते ही चालक मौके से फरार हो गया। एसडीपीओ धनन्जय