
गावां वन क्षेत्र में अवैध माइका उत्खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
गिरिडीह : झारखंड के गावां वन प्रक्षेत्र के नगुआ वन में गुरुवार दोपहर वन विभाग ने अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दो टन माइका, छैनी, हथौड़ा और अन्य उपकरण जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए।