सिविल सोसाइटी, गिरिडीह की नई समिति गठित, होली के बाद आमसभा का आयोजन
गिरिडीह : 28 फरवरी को स्थानीय होटल में “सिविल सोसाइटी, गिरिडीह” के संस्थापक सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से एक तदर्थ समिति (Adhoc Committee) का गठन किया गया। निर्मल झुनझुनवाला को अध्यक्ष चुना गया, जबकि शिवेंद्र कुमार सिन्हा और लखन लाल उपाध्यक्ष बने। महासचिव पद पर मोहम्मद तारीक और सुनील कुमार खंडेलवाल