
वांटेड अभियुक्त के खिलाफ अदालत का सख्त कदम, इश्तिहार जारी
गिरिडीह : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पारगोडीह गांव निवासी और पचंबा थाना कांड संख्या 89/22 (धारा 395/397) के वांटेड अभियुक्त बिहारी उर्फ बबलू यादव (पिता- स्व. भोला यादव) के खिलाफ अदालत ने सख्त कदम उठाते हुए इश्तिहार जारी किया है। इस इश्तिहार को आज, 24 जनवरी को विधिवत रूप से उनके घर पर चिपकाया