
ग्रेनेड और उसके फ्यूज को हैंडओवर करने के क्रम में फ्यूज फट जाने के कारण दो जवान घायल
गिरिडीह : मधुबन थाना अंतर्गत लटकट्टो पिकेट में शनिवार की सुबह ग्रेनेड और उसके फ्यूज को हैंडओवर करने के क्रम में फ्यूज फट गया जिससे पिकेट में तैनात दो जवान घायल हो गए।घायल जवानों में हवलदार अशोक कुमार और सिपाही गौतम कुमार शामिल है। दोनों जैप के जवान हैं।दोनों घायलों का इलाज धनबाद स्थित शहीद