
शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय रुद्र महा यज्ञ के लिए कमिटी का गठन
गिरिडीह : शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय रुद्र महा यज्ञ के लिए गुरुवार की रात आमसभा कर रेम्बा में यज्ञ समिति का गठन कर लिया गया।श्री राम कृष्ण ठाकुत बाड़ी कैंपस में निर्माणाधीन शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महा शिवरात्रि को करने का निर्णय लिया गया।आमसभा की अध्यक्षता आशीष कुमार द्विवेदी ने की।