
भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी का व्यापक जनसंपर्क अभियान
गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पंचायत ओझाडीह के गांव बंदगारी, कारगालो, बलियाडीह, डोंगों, मदुवाटांड़, ओझाडीह, अरतोका तथा ताराटांड़ पंचायत के गांव फुफन्दी, मंडाटांड़, ताराटांड़, बड़ीलाबाद, जगनुडीह, चरकापयर में भाजपा एनडीए प्रत्याशी मुनिया देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद किया और उनकी प्रमुख समस्याओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, मकान आदि पर