
तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है उगाही का खेल
गिरिडीह जिले के तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण मरीजों से उगाही का खेल इन दिनों खूब फल फूल रहा है। शनिवार को यह मामला सामने आया। तिसरी के थानसिंहडीह पंचायत के डुब्बा निवासी दिलीप तुरी की पत्नी एवं पल्मरुआ के काशीटांड निवासी रेखा देवी ने अस्पताल के चिकित्सकों पर सहिया के माध्यम से 1