
शराब की बोतल पर देवी-देवताओं की फोटो लगाना आपत्तिजनक : शिवसेना प्रवक्ता
शराब की बोतल पर देवी-देवताओं की फोटो लगाना आपत्तिजनक : शिवसेना प्रवक्ता मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। शराब कंपनी रेडिको खेतान के ‘त्रिकाल’ नाम से शराब लॉन्च करने पर धार्मिक संगठनों समेत कई राजनेताओं ने विरोध जताया है। सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने इसे आपत्तिजनक और लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताया।