
प्राइवेट स्कूलों का बैठक हुआ संपन्न संघ का हुआ पूर्ण गठन
अध्यक्ष बने वासुदेव वर्मा,सचिव मुन्ना साव गिरिडीह :प्रखंड के एल.डी.+2 एकेडमी उ0 विद्यालय भलुआ में शनिवार को निजी विद्यालय संघ बिरनी इकाई की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष लोकनाथ प्रसाद वर्मा एवं संचालन संघ के संयोजक नागेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया । बैठक में निजी विद्यालय संघ बिरनी का पुनर्गठन किया गया ।