
सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूर की मौत, बगोदर विधायक समेत कई प्रतिनिधि पहुंचे
गिरिडीह :ओडिशा में सड़क दुर्घटना में मरे प्रवासी मजदूर पवन मंडल के परिवार की चीख-पुकार ने पूरे बराय गांव को गमगीन कर दिया। लेकिन इस अंधकार में एक नाम ने उम्मीद की किरण बनकर फिर से लोगों के दिलों को छुआ—डॉ. सलीम अंसारी। जेएलकेएम के नेता और गरीबों के मददगार के रूप में प्रसिद्ध डॉ.