
माले के तरफ से गिरिडीह उपायुक्त को सौपा गया ज्ञापन, जिसमें गिरिडीह का तमाम हॉस्पिलट को जांच करने की बात लिखी गई, खास कर चैताडीह हॉस्पिटल के जरिए कई फर्जी कार्य किया जा रहा है
गिरिडीह : सदर हॉस्पिटल चैताडीह के अलावे पूरे जिले का हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन से ज्यादा बेड होना,डॉक्टर की संख्या कम होना,महिला कर्मचारी का कम होना,साफ सफाई अलावे कभी कभी आधी जानकारियों वाले कर्मी से ऑपरेशन करवा देना,रात्रि कालीन सदर हॉस्पिटल से महिलाओं को इलाज के नाम पर डरा कर दूसरे हॉस्पिटल ले जाने वाले गिरोह