धनबाद में आयोजित कला हीरा डांस प्रतियोगिता में आनंद डांस क्लास के नन्हे कलाकारों ने एक बार फिर अपना हुनर दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में 10 बच्चों ने विनर ट्रॉफी अपने नाम की और मंच पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। विजेता बच्चों में रियांशिका, प्रजापति, अद्विका आर्य, रक्षित राज सिंह, अंकित कुमार, काव्या किरण, अनन्या द्वितीया, अपेक्षा शर्मा, सुख शर्मा, खुशी कुमारी और नीतू कुमारी शामिल हैं।
आनंद डांस क्लास लगातार बच्चों को ऐसे मंचों पर भाग लेने का मौका देता है, जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। संस्थान का उद्देश्य है कि हर बच्चा अपने अंदर की कला को पहचाने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।



