Aba News

डीसी ने किया आदर्श प्लस टू विद्यालय चरघरा का निरीक्षण, दी शिक्षा गुणवत्ता सुधारने की दिशा में अहम सलाह

उपायुक्त रामनिवास यादव ने आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, चरघरा (जमुआ) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था, स्मार्ट क्लास, साइंस लैब, पुस्तकालय, पेयजल, भोजन, स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई, बौद्धिक क्षमता और कोर्स की जानकारी प्राप्त की।

शिक्षकों से भी बातचीत कर शिक्षण पद्धति की पड़ताल की और उपस्थिति रजिस्टर, डीटीपी तथा अन्य अभिलेखों की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पेयजल और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो। डीसी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए संसाधनों का बेहतर उपयोग और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ खोरीमहुआ, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें