गिरिडीह जिले के चैताडीह स्थित मातृत्व सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही को लेकर शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद प्रसूताओं की हालत बिगड़ने पर भी अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। बगोदर प्रखंड के तारानारी निवासी हुलास विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी बहन का आठ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था, लेकिन अब ऑपरेशन पक गया है और उसमें से पस बह रहा है।
परिजनों का कहना है कि बिना कोई जानकारी दिए अब उसे रेफर किया जा रहा है। उन्होंने ऑपरेशन के नाम पर 5000 रुपये लिए जाने का भी आरोप लगाया। वहीं एक अन्य प्रसूता की मां ने भी चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत की। परिजनों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अस्पताल कर्मी और डॉक्टर मरीजों की बात नहीं सुनते। परिजनों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।



