गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमगी गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के चलते दंपती द्वारा कीटनाशक खा लेने की दर्दनाक घटना सामने आई। 60 वर्षीय बाबूलाल राय की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रधिया देवी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक की बड़ी बहू सोनम कुमारी के अनुसार, वह खेत से लौटने पर दोनों को बेहोश हालत में पाई और तुरंत अस्पताल ले गई। फिलहाल विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दुखद घटना ने गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल बना दिया है।



