गिरिडीह, 19 जुलाई 2025: डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में राष्ट्रीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025-26 (क्लस्टर लेवल-VII) का भव्य उद्घाटन आज हुआ। झारखंड प्रक्षेत्र ‘एच’ के अंतर्गत आयोजित इस दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ सीसीएल परियोजना पदाधिकारी जी.एस. मीना के कर कमलों से हुआ।
उद्घाटन समारोह में डीएवी के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण—विजय कुमार, सचिन गर्ग, योगेश्वर शर्मा और दिलीप सिंह सहित सीसीएल की पर्सनल मैनेजर सुप्रिया कुमारी व वॉटर स्पोर्ट्स सचिव नुरुल हुदा उपस्थित रहे।
मुख्य संरक्षक सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रवीर हाजरा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व की भावना पैदा करता है। उद्घाटन समारोह में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों और डीएवी गान से सभी का मन मोह लिया।
400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी व क्रिकेट में भाग लिया। विद्यालय परिवार ने इस महोत्सव को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।



