गिरिडीह, 18 जुलाई 2025 – स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में गिरिडीह जिले ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जहां अब तक 25,527 नागरिकों ने SBM SSG-2025 ऐप के माध्यम से फीडबैक देकर भागीदारी निभाई है। इस सफलता में JSLPS समूह की दीदियों और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जल सहिया बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं और मोबाइल ऐप से जोड़ रही हैं।
ये महिलाएं न केवल स्वच्छता बैठकों का आयोजन कर रही हैं, बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता और कपड़े के थैलों के उपयोग को भी प्रोत्साहित कर रही हैं। जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने सभी महिलाओं, किशोरियों और समूह की दीदियों के योगदान की सराहना की है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और ऐप डाउनलोड कर स्वच्छता के लिए अपना फीडबैक अवश्य दें।



