गिरिडीह के नए परिषदन भवन में राष्ट्रीय जनता दल के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष इरफान आलम ने प्रेस वार्ता कर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इरफान आलम ने कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे और गिरिडीह जिले के 13 प्रखंडों में संगठन को मजबूती देंगे।
उन्होंने जमुआ समेत छहों विधानसभा क्षेत्रों में राजद प्रत्याशी उतारने की भी बात कही। उन्होंने शीर्ष नेताओं जैसे तेजस्वी यादव, संजय सिंह यादव सहित अन्य का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरेंद्र यादव ने की और संचालन इनामुल हक ने किया। युवा नेतृत्व को कमान मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।



