गिरिडीह जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार को सामान्य प्रशासन समिति तथा वित्त, अंकेक्षण एवं योजना विकास समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मुनीया देवी ने की। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। PHED विभाग की नल-जल योजना की प्रगति पर विशेष समीक्षा की गई, जिसमें कार्यपालक अभियंता ने कोषीय अभाव के कारण कई योजनाओं के रुके होने की जानकारी दी।
इस पर जिप अध्यक्ष ने पूर्ण योजनाओं से तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही मल्टी विलेज योजनाओं को पुनः चालू करने हेतु संचालक समितियों के गठन का आदेश भी दिया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यान्न वितरण की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और सभी गोदामों की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में कई जिला परिषद सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



