गिरिडीह के मकतपुर स्थित डॉक्टर लेन में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने अचानक उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। महिला निर्वस्त्र होकर सड़क पर दौड़ने लगी और स्कूली बच्चों को खदेड़ने लगी, जिससे बच्चे और राहगीर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
महिला ने मेडिकल सहित अन्य दुकानों में प्रवेश कर सामान फेंकना शुरू कर दिया और सड़क पर खड़ी बाइक को भी गिरा दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना और महिला थाना को दी। इसी बीच कुछ लोगों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए महिला की साड़ी से ही उसके शरीर को ढका। बाद में महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ थाना लेकर गई। घटना से कुछ देर के लिए इलाके में भय और तनाव का माहौल बन गया था।



